Home » VIDEO देखकर आप भी यही कहेंगे… भाई तुम रहने दो… मदद करने पहुंचा बंदा मगर नदी में गिरा दी स्कूटी, वीडियो वायरल…
विदेश

VIDEO देखकर आप भी यही कहेंगे… भाई तुम रहने दो… मदद करने पहुंचा बंदा मगर नदी में गिरा दी स्कूटी, वीडियो वायरल…

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे आप ‘खुल जा सिम-सिम’ बोलिए और मनोरंजन का खजाना लूट लीजिए। हर दिन यहां कोई ना कोई ऐसा वीडियो देखने को मिल जाता है जो इंसान के बोरियत को चुटकी में दूर कर देता है। अभी भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लड़की का स्कूटी पर बैलेंस बिगड़ जाता है, जिस वजह से वह गिर जाती है। इसके बाद एक शख्स उसकी मदद करने पहुंचता है मगर वह उसे और परेशानी में डाल देता है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्कूटी पर दो लड़कियां कहीं जा रही हैं। लड़की कुछ देखती और अपने स्कूटी को रोकने के लिए ब्रेक लगाती है। मगर अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और उनकी स्कूटी नीचे गिर जाती है। यह देखने के बाद तुरंत वहां एक शख्स उनकी मदद करने के लिए आता है। वह स्कूटी का हैंडल पकड़कर उसे उठाता है मगर अचानक स्कूटी भागने लगती है और थोड़ी ही देर में शख्स स्कूटी के साथ नदी में गिर जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शख्स ने स्कूटी को उठाने से पहले उसे बंद नहीं किया था। 23 सेकंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है।


इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @ViralXfun नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, दुर्घटना पीड़ितों को विचारशील और संसाधनपूर्ण तरीके से सहायता प्रदान करें। आपको बता दें कि यह वीडियो कहां की है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है मगर खबर लिखे जाने तक वीडियो 1.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने लिखा- भाई तेरे बस की बात नहीं है। तो वहीं एक दूसरे बंदे ने कहा- ये बंदा मदद करने में काफी एक्सपर्ट लगता है। (indiatv.in)

Advertisement

Advertisement