विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रदेश कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन पहली लिस्ट आते ही कई नेता नाराज हो गए हैं। टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं और उनके समर्थकों का इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है।
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की 30 नामों की पहली सूची जारी की है। लिस्ट आने के बाद उसमें अपना नाम नहीं होने से नाराज खैरागढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू और उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है।
वहीं, डोंगरगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। बता दें, कांग्रेस ने खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Related Posts
Add A Comment