विधानसभा भरतपुर सोनहत विधानसभा से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो की पत्नी लीलावती के नाम पर गरीबी रेखा का राशनकार्ड बना हुआ है। विधायक की पत्नी के नाम से बने राशनकार्ड में सम्मलित सदस्यों में विधायक गुलाब कमरो व उनकी दोनों बेटी अंजली व निशा का भी नाम शामिल है।
आपको बता दें कि भरतपुर सोनहत से विधायक गुलाब कमरो मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के साल्ही ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। साल्ही ग्राम पंचायत के गरीबी रेखा राशनकार्ड धारियों में विधायक गुलाब कमरो की पत्नी लीलावती के नाम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के तहत नीला राशनकार्ड बना है.
वहीं बताया जा रहा है कि गरीबी रेखा से राशन लेने का मामला में मीडिया में आने के बाद आज गुलाब कमरों ने अपना राशन कार्ड निरस्त करा दिया है।