कांकेर । पहली बार वोट करने आई कॉलेज की छात्रा वीणा गजेंद्र को उत्कृष्ट विद्यालय चारामा में स्थापित किया गया आदर्श मतदान केन्द्र खूब भाया। उन्होंने बताया कि वह बीकॉम फाइनल इयर की स्टूडेंट है और आज वह पहली बार मतदान करने पहुंची हैं। यह उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। वीणा ने कहा कि ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर तैयार किया बूथ बेहद चित्ताकर्षक है। ऐसा ही पोलिंग बूथ हर जगह हो तो निश्चित तौर पर वोटर्स आकर्षित होंगे। विदित हो कि विधानसभा निर्वाचन के लिए ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर आधारित इस मतदान केंद्र में सभी साजो सजावट, आसपास की चीजें सभी श्याम और श्वेत रंग में तैयार की गई हैं।
Previous Articleधनतेरस के दिन भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें… वरना…
Next Article मतदाताओं के लिए मिसाल बने 102 वर्षीय कनक मंडल
Related Posts
Add A Comment