Home » मतदाताओं के लिए मिसाल बने 102 वर्षीय कनक मंडल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मतदाताओं के लिए मिसाल बने 102 वर्षीय कनक मंडल

कांकेर । जिले में विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने वयोवृद्ध भी कमतर नहीं है। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर निवासी 102 साल की कनक मंडल में यह जज्बा देखने को मिला। उन्होंने इस उम्र में वोट देकर मतदाताओं के लिए मिसाल पेश की है। शतायु पार कर चुके विद्यानगर निवासी कनक मंडल ने कहा कि वह शुरू से हर चुनाव में वोट करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान करने में है, क्योंकि यही प्रदेश और देश का भविष्य तय करता है। मंडल के इस मतदान को यादगार बनाने शतायु वोटर के नाम से मतदान केंद्र परिसर में पौधा भी लगाया गया।

Advertisement

Advertisement