बेमेतरा। विधानसभा चुनाव के लिये आचार संहिता लगने के बाद बेमेतरा जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ चुनाव संपादित करने के लिए एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. निगरानी टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता लगने के बाद स्थानीय स्तर जिले के विभिन्न मार्गाे में SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया है ।
इसी क्रम में बीते दिवस एफ.एस.टी. निगरानी टीम को सूचना मिला की बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69 के ग्राम पिपरभट्ठा के एक मकान में बहुत सी साड़ी एवं मिठाई सोनपापडी के बहुत सारे डिब्बे एकत्र कर रखे है। जिसकी सूचना मिलने पर एफएसटी टीम मौके पर जाकर कमरा में 50 बडी बोरीयों में साड़ी भरी हुई एवं सोनपापडी के 120 बाक्स मिला इस दौरान एफ.एस.टी निगरानी टीम ने कुल 10 हजार नग साडी जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये एवं 120 बॉक्स मिठाई सोन पापड़ी कीमती 6 लाख रुपये, कुल कीमती जुमला रकम 21 लाख रुपये को जप्त कर व्यय लेखा परीक्षण टीम को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एफ.एस.टी निगरानी टीम प्रभारी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
ज्ञात हो की एसएसटी निगरानी टीम जो चेक पोस्ट में 24 घंटे तैनात हैं विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए SST/FST निगरानी टीम का गठन किया गया है।