फेस्टिव सीजन में अक्सर सफर मुश्किलों से भरा होता है. ऐसे में ज्यादातर लोग कंफर्म टिकट होने के बावजूद भारी भरकम भीड़ के चलते कई बार ट्रेन में नहीं चढ़ पाते. ऐसे मौके पर बस से सफर करना किसी टास्क से कम नहीं होता और उससे भी ज्यादा बड़ी परेशानी होती है, गाड़ी में दाखिल होने की, ऐसे मौके पर कई बार कुछ लोग देसी जुगाड़ लगाकर अपना काम चला लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक साड़ी पहनी महिला को खिड़की से बस में दाखिल होते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस मजेदार वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो की शुरुआत में यूपी रोडवेज की बस स्टैंड पर खड़ी नजर आती है, जिसके बाहर भारी भीड़ अंदर घुसने के लिए अपने नंबर का इंतजार करती नजर आ रही है. इसी बीच साड़ी पहनी एक महिला खिड़की से बस में दाखिल होती नजर आती है. वीडियो में आप देखेंगे कि, महिला सबसे पहले अपनी चप्पल उतारकर बस में मौजूद शख्स को पकड़ाती और फिर बस के अंदर मौजूद शख्स महिला का हाथ पकड़कर उसे खिड़की से बस के अंदर खींचते नजर आता है.
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘अपनी होने वाली बीवी को इससे भी ज्यादा प्यार और सपोर्ट करूंगा, बस एक बार वो मिल जाए.’ महज 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कई यूजर्स पर जमकर मौज लेते हुए इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए चटकारे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘यह तरीका ठीक नहीं है.’ दूसरे ने लिखा, ‘जरूर मिलेगा भाई.’ (ndtv.in)