Home » छठ पूजा के दौरान जमकर मारपीट : महिलाएं भी एक दूसरे पर झपटीं
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ राज्यों से

छठ पूजा के दौरान जमकर मारपीट : महिलाएं भी एक दूसरे पर झपटीं

अंबिकापुर । छठ पर्व के अंतिम दिवस जिले में दो पक्षों में छठ घाट पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पुरुषों के साथ महिलाएं भी हाथ चलाती दिखाई दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के दौरान सुबह अर्घ्य देने अंबिकापुर के शंकर घाट में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे। इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पूजा करने की जगह को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

Advertisement

Advertisement