Home » नक्सलियों ने दी युवक को मौत की सजा….बैनर भी फेंका
Breaking देश राज्यों से

नक्सलियों ने दी युवक को मौत की सजा….बैनर भी फेंका

कांकेर । कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोमे में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण युवक को मौत की सजा दी है। नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर भी फेंका है।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने ग्राम गोमे में जनअदालत लगाकर हत्या करने की बात कही है. मृतक युवक का नाम अमर सिंह उइका बताया जा रहा है। नक्सलियों ने घटनास्थल पर बैनर भी फेंका है। युवक अमर सिंह पर डीआरजी के लिए मुखबिरी कर दो ग्रामीणों की हत्या करने का नक्सलियों ने आरोप लगाया है. इस घटना की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है और मामले की जांच की जा रही है।

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!