Home » निर्माणाधीन पुल को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

निर्माणाधीन पुल को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम…

कांकेर। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। नक्सलियों ने रेलवे पुल को उड़ाने के लिए आईईडी लगाए थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते इन्हे बरामद कर नष्ट कर दिया। दरअसल कांकेर जिले में रावघाट प्रोयोजना का कार्य जारी है। परियोजना के लिये रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। नक्सली इस परियोजना का लंबे समय से विरोध करते आ रहे हैं। बुधवार को भी अंतागढ़ क्षेत्र के ग्राम कोसरोडा के पास रावघाट रेलवे परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन रेलवे पुल में नक्सलियों ने तीन किलो प्रेशर कुकर बम लगाया था। कार्य की सुरक्षा में एसएसबी और डीआरजी के जवान तैनात थे। एरिया डोमिनेशन के दौरान उनकी नजर आईईडी बम से जुड़े वायर पर पड़ी। इलाके की सर्चिंग करने पर तीन किलो का आईईडी जमीन में गढ़ा मिला। नक्सलियों ने रेल लाईन को नुकसान पहुंचाने बम लगा रखा था। जिसे जवानों ने अपने सूझबूझ से निष्क्रिय कर उनके इरादों को ध्वस्त कर दिया।

Advertisement

Advertisement