Home » विदाई के समय चल गया गलत गाना, इमोशनल दुल्हन रीटेक लेने पर हुई मजबूर
Breaking देश राज्यों से

विदाई के समय चल गया गलत गाना, इमोशनल दुल्हन रीटेक लेने पर हुई मजबूर

Spread the love

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. हर कोई अपनी शादी को स्पेशल बनाना चाहता है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें दूल्हा दुल्हन ने अपने अपने तरीके से शादी को खास बनाने की कोशिश की है. इस बीच एक और वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस वीडियो में दुल्हन विदाई के समय ऐसी हरकत कर देती है, जिससे इमोशनल पल में लोगों की हंसी छूट जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर भी कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन की विदाई हो रही है. परिवार के लोग इमोशनल हैं. तभी गलत गाना चल जाता है. ये सुनकर दुल्हन के मुंह से हंसी छूट जाती है. साथ ही परिवार के लोग भी हंसने लगते हैं. दुल्हन का रिएक्शन अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @chahat_writer_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं, वीडियो को कई लोगों ने शेयर भी किया है. साथ ही इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इमोशनल टाइम में कैसे हंस लेते हैं लोग, एक और यूजर ने लिखा, दुल्हन की हंसी देखने लायक थी, वहीं, एक और यूजर ने लिखा, मैंने खुद ऐसा किया था.

Advertisement

Advertisement