Home » खड़ी कार में अचानक लगी आग…अंदर खेल रहे दो मासूमों की हुई मौत…
Breaking देश राज्यों से

खड़ी कार में अचानक लगी आग…अंदर खेल रहे दो मासूमों की हुई मौत…

पटना। बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक खड़ी ऑल्टो कार में अचानक से भीषण आग लग गई. जिस कारण कार के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. घटना गौरीचक थाना क्षेत्र स्थित सोहगी रामपुर के पास की है. जानकारी के मुताबिक, रामपुर गांव के संजीत कुमार अपने परिवार के साथ घर में थे. बाहर उनकी ऑल्टो कार खड़ी थी.
संजीत का आठ साल का बेटा राजपाल और संजीत के भाई की 6 साल की बेटी सृष्टि घर के बाहर खड़ी कार में खेलने लगे. इस दौरान कार का दरवाजा अंदर से बंद हो गया. बच्चे और उनके परिजन इस बात से अंजान थे. तभी अचानक कार से धुआं उठने लगा. परिजनों ने देखा तो सभी कार की तरफ भागे. कार के अंदर आग लग चुकी थी और दोनों बच्चे उसने झुलस कर वहीं गाड़ी के अंदर पड़े हुए थे.
यह सब देखते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई. लोग कुछ समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें? किसी तरह कार के शीशे को तोड़कर आग पर काबू पाया गया. तब तक दोनों बच्चे बुरी तरह जल चुके थे। आग में बुरी तरह से झुलसे दोनों बच्चों को पास के ही निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

Advertisement