Home » BREAKING NEWS नहीं रहे ये मशहूर निर्देशक… 51 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Breaking देश मनोरंजन राज्यों से

BREAKING NEWS नहीं रहे ये मशहूर निर्देशक… 51 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

चेन्नई। कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे लोकप्रिय थिएटर निर्देशक प्रशांत नारायणन ने गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 51 साल की उम्र प्रशांत नारायणन की मौत हुई है। एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी नारायणन एक थियेटर लेखक और निर्देशक थे, जिन्होंने 25 नाटकों की पटकथा लिखी। 51 वर्षीय नारायणन को नाटक ‘छायामुखीÓ के निर्देशन के लिए जाना जाता है। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की दोपहर उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से बीमार थे और उनका सरकारी अस्पताल में ही इलाज चल रहा था। अपने इस करियर में उन्होंने 25 नाटक लिखे और निर्देशित किए।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement