Home » VIDEO खबर पढ़कर आप भी जरूर कहेंगे…ये बिहार है भईया… यहां कुछ भी हो सकता है
देश राज्यों से

VIDEO खबर पढ़कर आप भी जरूर कहेंगे…ये बिहार है भईया… यहां कुछ भी हो सकता है

बिहार से हर कुछ दिनों में ऐसी खबरें सामने आती हैं जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। कभी सड़क के चोरी होने की खबर आती है तो कभी चोर रेलवे का ट्रैक ही गायब कर देते हैं। मगर इस बार किसी चोरी की खबर सामने नहीं आई है मगर यह खबर भी हैरान करने वाली है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और एक त्रढ्ढस्न वायरल हो रहा है जिसमें एक प्लेन किसी ओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि यह मामला कहां का है?
मोतिहारी में फंस गया प्लेन


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक प्लेन किसी ओवर ब्रिज के नीचे फंसा हुआ है। इस मंजर को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है। इन तस्वीरों को एक्स (पहले ट्विटर) पर @NeerajRanjan84 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तस्वीरों के साथ कैप्शन में यह जानकारी दी गई है कि, ‘बिहार के मोतिहारी में एक हवाई जहाज पिपराकोठी ओवर ब्रिज में फंस गया। इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। ट्रक ड्राइवर और स्थानीय लोगों की मदद से विमान के स्क्रैप को बाहर निकाला गया।

Advertisement

Advertisement