रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी है। इसी के साथ उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच करवाने अपील की है।

तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया,जबकि मैं ठीक हूं। मैं उन लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, आप सभी स्वस्थ रहें और खुद की देखभाल करें। (एजेंसी)