Home » शिवोम् विद्यापीठ स्कूल सांकरा के स्टूडेंट्स ने दिल्ली में आयोजित नेशनल स्टेयर्स यूथ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया
Breaking खेल छत्तीसगढ़ दिल्ली देश राज्यों से

शिवोम् विद्यापीठ स्कूल सांकरा के स्टूडेंट्स ने दिल्ली में आयोजित नेशनल स्टेयर्स यूथ ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भाग लिया

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुई स्टेयर्स ताइक्वांडो नेशनल यूथ चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 14 स्वर्ण, 6 रजत एवं 14 कांस्य पदक हासिल किए। शिवोम् विद्यापीठ स्कूल की छात्रा संजोली ठाकुर ने कांस्य पदक जीता ! वही नमन जैन, कुणाल साहू, अनंत आहार, भूमि अग्रवाल, वेन्या देवांगन, ओम शर्मा ने भाग लिया! सभी खिलाड़ियों को शिवोम् विद्यापीठ स्कूल सांकरा के चेयरमैन अवधेश शर्मा, प्रबंध निदेशक प्रणव शर्मा , सहायक निदेशक असरफ अली जी, प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू, नेशनल हेड श्री पारस मिश्रा , प्रांत प्रमुख संतोष निर्मलकर, थाईबॉक्सिंग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ,राज्य संयोजक एवं थाइबॉक्सिंग के सचिव राजेश कुमार, अनिल सहारे (अध्यक्ष ए टी ए सीजी) सतेंद्र पटेल, रमेश बरेठ, रवि सचदेव, ब्रांड एंबेसडर योग टिकेश पटेल जी ने टीम की बहुत बधाई दी और अगले साल होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में और मेडल प्राप्ति की कामना की।

Advertisement

Advertisement