Home » CGBSE बोर्ड में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

CGBSE बोर्ड में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स को सीएम विष्णु देव साय ने दी बधाई…

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने आज 9 मई 2024 को दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. बोर्ड के नतीजे आने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल समेत सभी उत्तीण स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकगण एवं शिक्षकों को बधाई दी है. वहीं जो स्टूडेंट्स परीक्षा में असफल रहे उनके लिए एक ख़ास सन्देश दिया है.
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई देते हुए लिखा- ”शाबाश बेटियों. दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया सिमरन शब्बा और महक अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं”.
”परीक्षा में उत्तीर्ण सभी बच्चों, अभिभावकगण एवं शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं और जिन बच्चों के परिणाम उम्मीद के मुताबिक नहीं आए उनको निराश नहीं होना है. निरंतर मेहनत करते रहें, भविष्य में और बेहतर करने के कई मौके मिलेंगे. एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी”

Advertisement

Advertisement