नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में ऑटो ड्राइवर ने स्कूली बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला नागपुर के अजनी पुलिस थाना इलाके का है. यहां एक ऑटो चालक नाबालिग छात्रा को स्कूल छोड़ने और वापस लाने का काम करता था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर छात्रा को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था, उस दौरान छात्रा ऑटो में अकेली थी. ड्राइवर ने रास्ते में उसने ऑटो रोक दिया और छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा.
इस दौरान किसी ने ड्राइवर की यह करतूत अपने मोबाइल में कैद कर ली. बीते दो दिन पहले की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
जांच के बाद पुलिस ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले ऑटो ड्राइवर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने ऑटो भी जब्त कर लिया है. आरोपी ऑटो चालक का नाम विशाल देशमुख बताया जा रहा है.
डीसीपी विजयकांत सागर ने बताया कि वीडियो प्राप्त होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की. पीड़ित के परिवार ने शिकायत करने से मना कर दिया था, इसके बाद भी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ऑटो चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया.