Home » पुलिस को दी थी गोली मारने की धमकी, हथियारों से लैस गांजा-पशु तस्कर गिरफ्तार
Breaking क्रांइम छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

पुलिस को दी थी गोली मारने की धमकी, हथियारों से लैस गांजा-पशु तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने गांजा और मवेशी तस्करों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। बेलमुंडी से 1 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 21 किलो गांजा, दो कार, दो ट्रक एवं एक दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस को देख पिस्टल दिखाकर गोली चलाने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों के तार उड़ीसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से जुड़े है।दरअसल 11 मई को हिर्री पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बिलासपुर रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह में 8 से 10 व्यक्ति बंदूक और धारदार हथियार रखे हुये है और किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुये इसकी जानकारी पुलिस अधीक्ष रजनेश सिंह को दी गई। उन्होंने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा के नेतृत्व में एसीसीयू (सायबर सेल) थाना चकरभाठा एवं थाना हिर्री की संयुक्त टीम को एकत्रित कर कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। चारों टीमो ने रणनीति के अनुसार यार्ड की घेराबंदी की। पुलिस को घेराबंदी करते देख यार्ड के पास मौजूद अपराधियों ने अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुये गोली मार देने की धमकी दी। लेकिन पुलिस टीम ने चारो ओर से घेरकर 10 तस्करों को दबोच लिया। उन्हें पकड़कर जब तलाशी ली गई की तो उनके पास से  एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, 13 राउंड जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा, 2 मैग्जीन एवं धारदार हथियार जप्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर क्रेटा कार से 21 किलो मादक पदार्थ गांजा की जप्ती की गई। आरोपियों के द्वारा गांजा एवं मवेशी तस्करी का भी कार्य किया जा रहा था। पूछताछ पर बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी किया जाना स्वीकार किया गया। मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले 02 ट्रकों को जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्व पूर्व में छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों में मवेशी तस्करी, डकैती, हत्या गैंगस्टर एक्ट तथा अन्य संगीन मामले दर्ज है।गिरफ्तार आरोपीइमरान कुरैशी पिता यासीन खान उम्र 50 वर्ष निवासी मसांनगंज थाना सिविल लाईन, माहिला रोड़ बिलासपुर छ0ग0।जब्बार गौरी पिता मोहम्मद समीम उम्र 30 वर्ष निवासी सडगोदली थाना जनकुपरी जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम अमसेना यार्ड सफी का मकान थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।विनोद कुमार घृतलहरे पिता नीलकण्ठ उम्र 38 वर्ष निवासी मेडपार बाजार थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।तरसेम लाल भगत पिता जनकराज भगत उम्र 38 वर्ष निवासी परसोडी थाना जवाहरनगर जिला भंडारा महाराष्ट्र हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।अजमेरी पिता कमरूद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम चादापुर थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ0प्र0।मोहम्मद फरमान पिता मोहम्मद इलयास उम्र 27 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।वाजिद कुरैशी पिता मोहम्मद मुस्तफा उम्र 22 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।साकिब कुरैशी पिता मुस्तफा कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।नवील खान पिता खलील खान उम्र 20 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।दानिश कुरैशी पिता मोहम्मद नियाजू उम्र 20 वर्ष निवासी लखनौती थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल मुकाम बेलमुण्डी थाना हिर्री जिला बिलासपुर छ0ग0।

कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/एसीसीयू) अनुज कुमार, सीएसपी चकरभाठा, निमितेष सिंह, परि. उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह ,थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक किशोर केंवट, थाना प्रभारी चकरभाठा निरीक्षक दमोदर मिश्रा, प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक नरेश चौहान एवं एसीसीयू थाना हिर्री, चकरभाठा , बिल्हा के स्टाफ की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा सराहना की गई और बेस्ट पुलिस ऑफिसर (BPO)के अवार्ड के लिए नामित किया गया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 15 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!