Home » सोलर ड्यूल पंप एवं कृषि कार्यो हेतु स्थापित डीजल एवं बिजली पम्पों के सौर ऊर्जीकरण हेतु प्रशिक्षण
Breaking छत्तीसगढ़ दिल्ली देश

सोलर ड्यूल पंप एवं कृषि कार्यो हेतु स्थापित डीजल एवं बिजली पम्पों के सौर ऊर्जीकरण हेतु प्रशिक्षण

सरगुजाक्रेडा द्वारा जल जीवन मिशन एवं सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित सोलर पंप एवं कृषि कार्यो हेतु स्थापित डीजल एवं बिजली पम्पों के सौर ऊर्जीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होटल ग्रांड बसंत में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा की गरिमामयी उपस्थिति में शुभांरभ किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रदेश में स्थापित कृषि कार्यो हेतु स्थापित डीजल बिजली पम्पों के सौर ऊर्जीकरण हेतु कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुये विशेष प्रयास किये जाने का निर्देश दिया गया, साथ ही प्रदेश में अब तक कुल स्थापित 1.58 लाख सौर कृषि पम्पों से प्रतिवर्ष कुल 8000 लाख यूनिट बिजली की बचत एवं 7.20 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में आई कमी से पर्यावरण को हो रहे बचाव जैसे उपायों की जानकारियां दी गई प्रदेश में सौर सुजला योजना के कुल 64 प्रतिशत पम्पों की स्थापना अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहीयों के कृषि भूमि में किया गया है। जिससे उचित सिंचाई सुविधा प्राप्त होने से ऐसे वर्ग के हितग्राहीयों द्वारा अतिरिक्त फसल के माध्यम से आर्थिक लाभ अर्जित करते हुये अपने जीवन शैली में सुधार किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होन वाले पलायन की समस्या में कमी रही है।

         क्रेडा द्वारा जल जीवन मिशन में कुल दो चरणों में सौर पम्पों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में 5043 संयंत्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं द्वितीय चरण में 12300 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 5300 पम्पों का स्थापना पूर्ण किया जा चुका है। शेष पम्पों की स्थापना हेतु परियोजना अधिकारियों को जल्द पूरा किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं से ग्रामीणें को क्रेडा द्वारा सौर पम्पों के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जा रहा है।       

        

 

ऐसी योजना में स्थापित सौर पम्पों के उचित रखरखाव हेतु, इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें सौर पम्पों में आने वाली तकनीकी समस्याओं का किस प्रकार समाधान किया जाता है एवं ऐसे पम्पों का उचित रखरखाव किये जाने के संबंध में जानकारी इस कार्यशाला के माध्यम से विभिन्न इकाईयों के तकनीकी दक्ष प्रतिनिधियों द्वारा दिया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित तौर पर हितग्राही लाभान्वित होंगें एवं सतत् रूप से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने का प्रयास किये जाने हेतु कहा गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति समस्त अतिथिगणों एवं प्रशिक्षणार्थीयों को शुभकामनाएं दी गई।    

        कार्यक्रम में क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर से जे.एन. बैगा कार्यपालन अभियंता द्वारा सौर पम्पों के रखरखाव संबंधी तकनीकी जानकारी प्रशिक्षणार्थीयों को दिया गया। कार्यक्रम में जोनल कार्यालय सरगुजा के कार्यपालन अभियंता श्री सी.एस. गोस्वामी, शक्ति कुमार सिंह सहायक लेखाधिकारी, एवं समस्त जिले के जिला प्रभारी एवं विभिन्न कलस्टर से आये तकनीकी अमले तथा कृषि विभाग के विभिन्न जिलों से आये ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, जल संसाधन विभाग के विभिन्न जिलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं तकनीकी अमले मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

 

 

 

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!