रायपुर। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों सहित निजी प्रतिष्ठान को पत्र लिखकर बाहरी और स्थानीय श्रमिकों की जानकारी 7 दिवस के भीतर तलब की है। मंत्री देवांगन ने एसईसीएल के कोरबा, गेवरा, दीपका मुख्य महाप्रबंधक, बालको, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखा है। मंत्री लखन लाल देवांगन ने पत्र के माध्यम से कहा है कि स्थानीय बेरोजगारों के माध्यम से आए दिन शिकायतें आ रही है की स्थानीय बेरोजगारों की बजाय बाहरी लोगों की भर्ती की जा रही है। जबकि स्थानीय लोगों को 70 फीसदी लेना है और बाहरी लोगों को 30 फीसदी लेना है। वर्तमान में सार्वजनिक उपक्रमों में नियोजित कई ठेका कंपनियों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा की जा रही है, जो की अनुचित है। मंत्री देवांगन ने सभी उपकर्मों से 7 दिन के भीतर स्थानीय और बाहरी श्रमिको की जानकारी मांगी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार की मंशा भी स्थानीय लोगों को काम पर रखने की है।
श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के इस पहल की अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने सराहना की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रभूषण वर्मा ने कहा कि इससे स्थानीय और बाहरी श्रमिकों की पहचान आसान होगी। प्राय: देखा जा रहा है कि कई बड़े सार्वजनिक और निजी उपक्रमों में स्थानीय श्रमिकों की उपेक्षा कर बाहरी लोगों की भर्ती कर ली जाती है और इससे स्थानीय श्रमिक बेरोजगार हो जाते हैं। जिससे उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाता है। मंत्री के इस प्रयास से निसंदेह स्थानीय श्रमिकों को लाभ मिलेगा और वे भी अपना जीवन सुविधापूर्वक गुजर-बसर कर सकेंगे। साथ ही महासभा ने पूरे छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, ऐसी और पहल करने की अपेक्षा की है।
छत्तीसगढ़ : उद्योग मंत्री ने मांगी बाहरी और स्थानीय श्रमिकों की जानकारी…अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने की मंत्री के इस पहल की सराहना…स्थानीय बेरोजगारों को मिलेगी प्राथमिकता….
[metaslider id="184930"
Previous ArticleBIG BREAKING छत्तीसगढ़ : बुजुर्ग की डूबने से मौत…
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













