जगदलपुर। पूजा के दौरान जलाए गए आग से उठे धुएं की वजह से भड़के मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के डंक से 26 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को उपचार के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल में दाखिल किया गया है. नगरनार थाना अंतर्गत ग्राम बिलोरी में पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. स्थल के नजदीक ही कई मधुमक्खियों के छत्ते थे. पूजा के दौरान आग जलाने से उठे धुएं की वजह से छत्ते से मधुमक्खियां बाहर निकलकर ग्रामीण पर टूट पड़ी. कई लोगों को मामूली तौर पर भी डंक मारे जाने के बाद उनका प्राथमिक उपचार गांव में ही किया गया.
[metaslider id="184930"













