Home » 8 बार डाला वोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार; चुनाव आयोग ने पूरी पोलिंग टीम को किया सस्पेंड
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

8 बार डाला वोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार; चुनाव आयोग ने पूरी पोलिंग टीम को किया सस्पेंड

सोशल मीडिया पर एक ही शख्स द्वारा कई बार वोट डाले जाने के वायरल हो रहे वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की एफआईआर एटा जिले के नयागांव थाने में आईपीसी की धारा 171-एफ और 419, आरपी एक्ट 951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत दर्ज की गई है. वहीं वीडियो में कई बार वोट करते दिख रहे व्यक्ति की पहचान खिरिया पमारान गांव निवासी राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह के रूप में हुई है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने एवं उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश जारी किये गये हैं. संबंधित मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग को पुनर्मतदान की सिफारिश की गई है. यूपी के बाकी चरणों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाताओं की पहचान के संबंध में प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!