Home » शादी के दिन ही खुल गई पोल, बिना दुल्हन के लौटी बारात, जाने क्या है मामला…
Breaking देश राज्यों से

शादी के दिन ही खुल गई पोल, बिना दुल्हन के लौटी बारात, जाने क्या है मामला…

शादी ब्याह के सीजन में अक्सर कई सारी ऐसी घटनाएं होती है जो वायरल हो जाती हैं. आए दिन कुछ ना कुछ हैरान कर देने वाला मामला शादी समारोह से आता ही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के संभल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक भाभी ने देवर की बारात में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद बारात बिना दुल्हन को लिए ही वहां से रवाना हो गई. यही नहीं, दूल्हे की भाभी अपने साथ पुलिस को भी लेकर आई थी. भाभी ने देवर के साथ अपने अवैध रिश्तों के बारे में एक के बाद एक कई खुलासे किए जिसके बाद खुशी की शहनाइयां थमी की थमी रह गई. दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल में एक दूल्हे राजा शादी करने पहुंचे थे, लेकिन उनके लिए बारात लेकर आना तब भारी पड़ गया जब उनकी भाभी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी और पहुंच गई शादी के स्टेज पर हंगामा करने. मामला संभल में हो रहे एक शादी समारोह का है. जहां दूल्हे की भाभी ने आकर दूल्हे के बारे में ऐसे ऐसे राज खोले कि घराती और बाराती हैरान रह गए, इसके बाद पुलिस दूल्हे को अपने साथ ले गई और पंचायत के फैसले के बाद बारात भी दुल्हन को लिए बगैर ही वापस लौट गई. दरअसल, दूल्हे के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे और इसी वजह से भाभी को अपने देवर की शादी रास नहीं आई. ऐसे में दुल्हन हाथ में मेहंदी रचाए अपने दूल्हे का इंतजार करती रही और पुलिस दूल्हे को अपने साथ ले गई. मामला गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, कुछ दिन पहले यहां एक बारात शादी के लिए आई थी जिसे लेकर गांव में जोरदार हंगामा हो गया. हंगामे के पीछे की वजह रही देवर और भाभी का अफेयर. दरअसल, बीच बारात में दूल्हे की भाभी अचानक आकर हंगामा करने लगी, वो जोर जोर से चिल्लाकर बताने लगी कि मेरा और दूल्हे का पिछले कई सालों से अफेयर चल रहा है, और इसने मुझसे शादी का भी वादा किया था, लेकिन अब ये मुझे धोखा दे रहा है. इसके अलावा दूल्हे की भाभी ने यह भी बताया कि हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी समय से रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस दूल्हे को अपने साथ ले गई, घंटों पंचायत चली लेकिन दूल्हे की भाभी दूल्हे के साथ ही शादी करने पर अड़ी रही.

Advertisement

Advertisement