देश में कोरोना वायरस की महामारी के हर दिन नए मामले सामने आ रही है। इसी बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती तादाद के चलते ये बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले एक महीने तक किसी से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात न करने का फैसला किया है। एक सरकारी बयान के अनुसार, सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन ही मुख्य उपाय है और खुद का बचाव खुद करके ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी एक माह तक आमजन सहित अन्य सभी लोगों से मुलाकात नहीं करने का निर्णय लिया है। इस दौरान वे सिर्फ सुशासन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 40 कर्मचारियों के संक्रमित के बाद लिया निर्णय राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यालय व निवास के करीब 40 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद ये निर्णय लिया है। अब वे सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों में भाग लेंगे।
Related Posts
Add A Comment