धमतरी: प्रदेश के धमतरी जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ माँ और बेटी दोनों ने एक ही साथ फांसी लगाकर जान दे दी हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी हैं। यह घटना कोतवाली थाना इलाके के बनियापारा शिव चौक की बताई जा रही हैं, जहाँ मकान के भीतर से शवों को बरामद किया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने उनके परिजन और उनके करीबियों से भी पूछताछ कर सकती है। हालाँकि अभी तक यह साफ़ नहीं हैं कि दोनों ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया हैं।
[metaslider id="184930"













