आज के इस आधुनिक युग में क्या लड़का, क्या लड़की सब आजादी चाहते हैं। खुलकर जिंदगी जिना हर युवा की आज के समय में पहली पसंद बन गई है, यहां तक आज कल के युवा मां-बाप की भी सुनना पसंद नहीं करते हैं। इसी का नतीजा ये है कि आए दिन युवक-युवतियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी वो खुलेआम रोमांस करते नजर आते हैं तो कभी ऐसी हरकत कर देते हैं कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से सामने आया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवतियां आपस में लड़ते हुए नजर आ रहीं हैं। इनके साथ कुछ लड़के भी नजर आ रहे हैं जो उन्हें छुड़ा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी युवक-युवतियां नशे में धुत्त थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवतियां एक दूसरे पर गाली-गलौज करते हुए लात घुसे बरसा रहे हैं। युवतियों की मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अभी ये बात सामने नहीं आई है कि युवतियों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई। लेकिन ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि पब में शराब पीने और डांस करने के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई थी और इसी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि बीच सड़क पर ही मारपीट होने लगी। बता दें कि युवाओं में इन दिनों नाइट कल्चर का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। दिन के बजाए युवा अब आधी रात तक पार्टी करना पसंद करते हैं। ऐसा नहीं कि युवतियों की मारपीट का ये पहला मामला है। देश के कई शहरों से पहले भी ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं।