रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य मंत्रालय महानदी भवन में कार्यरत 170 ठेका कर्मचारियों से शपथ पत्र लिए जाने के मामले में बुधवार को श्रमायुक्त से शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता तकनीकी एवं गैर तकनीकी मजदूर संघ है जिसने कंपनी कॉल मी सर्विसेस पर आरोप लगाया है कि 5 रुपए के स्टांप पेपर पर बलपूर्वक हस्ताक्षर कराया जा रहा है और यूनिफार्म के एवज में 5 हजार रुपए वसूले जा रहे है।




संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार साहू ने कहा कि नवा रायपुर के सीईओ इस मामले में चुप्पी साधे हुए बैठे है। उन्होंने मैनेजर नरेन्द्र रहंगडाले पर भी कई गंभीर आरोप लगाए और जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।