Sunday, December 7

कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें लोग मरकर जीवित होने के दावे करते हैं. ऐसे लोग कुछ पल के लिए मौत के बाद की दुनिया देखने की बात भी करते हैं. हाल में एक शख्स ने ऐसा ही दावा करके लोगों को चौंका दिया है. गुमनाम शख्स ने विस्तार से बताया कि कुछ पल के लिए मर जाने पर उसके साथ क्या कुछ हुआ.
‘मुझे लगता है कि पुनर्जन्म…’
शख्स ने Reddit पर बताया, जब वह कुछ पल के लिए मरकर जिंदा हुआ तो वह दुनिया में अपने योगदान के बारे में सोचकर घबरा गया. उन्होंने बताया कि मौत के बाद का अनुभव साकारात्मक था. उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि पुनर्जन्म लेने के लिए मुझे बस मरने की जरूरत है.’
‘दिखाई पड़ा बचपन का घर और…’
मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोस्ट में कहा गया है: ‘यह भले ही नकली बात लगे लेकिन मैंने एक तेज़ रोशनी देखी और उसके अंदर चला गया. अंदर, मैंने अपने बचपन का घर और अपनी हाल ही में दिवंगत हुई दादी को देखा. हमने कुछ देर बात की और फिर उसने मुझसे एक ऐसा सवाल पूछा कि जिसका मेरे पास जवाब नहीं था. उन्होंने पूछा- ‘क्या तुम कुछ भी ऐसा कर रहे हो जो तुम्हारे जीवन के लिए मायने रखता है?’
‘अगर मैं उसी समय मर गया होता, तो…’
उन्होंने बताया- इस गहरी बातचीत के बाद वह अचानक जिंदा हो गए लेकिन होश में आने पर वह काफी डरे हुए थे. उन्होंने आगे कहा- ‘लेकिन मेरे मन में जो सबसे ज्यादा दबाव वाली बात थी, वह यह अहसास था कि अगर मैं उसी समय मर गया होता, तो मैं इस दुनिया से और भी बुरी स्थिति में चला जाता.’
‘अब जीवन में थोड़ा दयालु बनूंगा’
उन्होंने अपने अतीत में खुद को एक बुरे व्यक्ति के रूप में स्वीकार किया और स्वीकार किया कि वे अक्सर नकारात्मक प्रभाव में रहे हैं. उन्होंने कहा- ‘मौत से संघर्ष मेरे लिए एक अहम मोड़ बन गया. मैंने फैसला किया कि मैं जो हूं उसे बदलूंगा और जीवन में थोड़ा दयालु बनूंगा. मैं अब एक काउंसलर के रूप में काम करता हूं. मैं दुर्व्यवहार का अनुभव करने वाले ट्रॉमटाइज्ड बच्चों के साथ काम करता हूं. मैं कभी भी इतना खुश नहीं रहा. मुझे लगता है कि मुझे और खुश रहने के लिए मरने और दोबारा जन्म लेने की जरूरत है.’ उन्होंने आगे कहा- ‘मुझे एक शक्तिशाली अनुभव हुआ और मैं वास्तव में इसे समझा नहीं सकता.(aajtak.in)

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031