रायपुर। हम सब ने कभी ना कभी महसूस किया है कि डॉक्टर को देखकर हमारी आधी बीमारी ऐसे ही ठीक हो जाती और जब डॉक्टर शैलेंद्र साहू जैसे लगन शील डॉक्टर हो तो कोरोना जैसी गंभीर बीमारी भी दूर हो जाती है। यह कोई काल्पनिक किस्सा नहीं है बल्कि बलोदाबाजार के कोविड-19 अस्पताल के मरीजों सुशीला साहू, नरेश जैन, सीमा पटेल, मानिकपुरी, हीरा सिंह सभी मरीजों ने यह महसूस किया कि उन्हें यहां बेहतर इलाज मिला और वे स्वस्थ हो गए। डॉ साहू जिनकी यहां आईसीयू में ड्यूटी लगी है वे हमेशा यह कोशिश करते हैं कि गंभीर मरीजों को भी यही ठीक कर ले और उन्हें बड़े अस्पताल रायपुर ना भेजना पड़े। एमबीबीएस की डिग्री लेकर उन्होंने कोविड-19 संबंधी प्रशिक्षण लिया। मेकाहारा के वरिष्ठ डाक्टरों के साथ वीडियो काल करके भी वे सलाह लेते है। मरीज को स्वस्थ होकर घर जाते देखना ही उनका सबसे बड़ा इनाम होता है और उनकी आंखों में एक चमक सी आ जाती है। गंभीर मरीजों को भी वे रायपुर रिफर करने से पहले उनकी कंडीशन स्टेबल करके ही भेजते हैं। सिम्स बिलासपुर से पढ़े डॉक्टर शैलेंद्र ही अकेले ऐसे नहीं हैं बल्कि उनके जैसे हमारे प्रदेश के सभी चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी पूरी मेहनत से कोरोना के साथ इस जंग में लड़ रहे हैं और जल्दी ही हम सब यह जंग जीत लेंगे अगर कुछ सरल नियमों का पालन करेंगे जो सबको मालूम ही है।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी