सुकमा। जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सोढ़ीपारा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसके तहत यहाँ सात अवैध निर्माणों को तोड़ा गया। सुकमा तहसीलदार श्री आर पी बघेल के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई किया गया। प्रशासन की ओर से नियमानुसार नोटिस दिया गया था और अतिक्रमण हटाने के लिये अतिक्रमण कारियों को दो दिन का समय दिया गया था। इसके बाद प्रशासन द्वारा समझाईश देते हुये कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। मौके पर पुलिस बल के साथ तहसीलदार आरपी बघेल, सीएमओ आशीष कोर्राम उपस्थित थे। इनके द्वारा बताया गया कि अन्य अवैध अतिक्रमण को भी नामजोख कर चिन्हांकित कर आगे भी कार्रवाई किया जायेगा। हटाये गये सभी 7 अतिक्रमण निर्माणाधीन थे। इसमें 2 बाउंड्रीवाल, 1 दुकान और 4 मकान बनाये जा रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमण पर लगातार सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस प्रकार की कार्यावाही आगे भी चलती रहेगी।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment