Home » बच्चों को पढ़ाना छोड़ मैडम पर चांस मार रहे थे गुरुजी, अब महिला शिक्षिका ने उठाया ये कदम
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

बच्चों को पढ़ाना छोड़ मैडम पर चांस मार रहे थे गुरुजी, अब महिला शिक्षिका ने उठाया ये कदम

Spread the love

बिहार के मोतिहारी से एक बार फिर शिक्षा के मंदिर शर्मसार हो गया। दरअसल, यहां एक हेडमास्टर स्कूल के महिला शिक्षक के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश किया है। जिससे परेशान शिक्षिका ने इस बात की शिकायत महिला थाने में दी और पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना तुरकौलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुरूपिया की है। पीड़िता शिक्षिका का आरोप है कि वो जब से स्कूल ज्वाइन की है, तब से स्कूल के हेडमास्टर नीतीश कुमार गिरी उनको बिना मतलब के अपने कैबिन में बुलाते हैं और अकेला यौन शोषण करने की कोशिश करते हैं। महिला शिक्षक का आरोप है कि हेडमास्टर अक्सर उन्हें लगातार प्रताड़ित करते हैं और संबंध नहीं रखने पर स्कूल में नौकरी से निकालने की धमकी भी देता है। महिला शिक्षिका का कहना है कि नीतीश गिरी किसी न किसी बहाने से मेरे हाथ को छूते थे और पीछे से आकर पकड़ने की कोशिश करते थे। हमने कई बार इसको लेकर विरोध भी किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। शिक्षिका ने बताया कि मुझको परेशान किया जाता है। नीतीश गिरी ने लगातार दबाव देने की कोशिश अब नहीं छोड़ी और एक दिन पीछे से मेरा हाथ और कमर पकड़कर और कंप्रोमाइज करने का दबाव बनाया। शिक्षिका ने बताया कि हमने इन सारी बातों को अपने पति को बताया जिसके बाद अब चुप रहना मुनासिब नहीं समझा और पति और मैं दोनों पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के पास पहुंचे हैं और हमने अपना आवेदन देकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।