भोपालपटनम । बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों जगह-जगह अवैध रेत भंडारण की घटनाओं पर हंगामा मचा हुआ है। नगर के ह्रदय स्थल कृष्णा पामभोई क्लब प्रांगण एवं नगर पंचायत कार्यालय के पास अवैध रेत का भंडारण किया जा रहा है, जो स्थानीय जनता और अधिकारियों के बीच चिंता का विषय बन गया है।
अवैध भंडारण की शिकायतें
बिना रॉयल्टी और अनुमति के हो रहे इस अवैध भंडारण पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अफजल खान ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि नगर के महत्वपूर्ण स्थलों पर हो रहे इस अवैध भंडारण के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। खान ने मांग की कि अवैध तरीके से रेत परिवहन में संलिप्त वाहनों को चिन्हित कर उन्हें राजसात किया जाना चाहिए।
इंद्रावती नदी से अवैध उत्खनन
अफजल खान ने बताया कि इंद्रावती नदी के तिमेड घाट से रेत माफिया अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर भोपालपटनम नगर में भंडारण कर रहे हैं। यह गतिविधि बिना रॉयल्टी और अनुमति के हो रही है, जिससे कई संदेह उत्पन्न हो रहे हैं। खान ने बताया कि रेत माफिया शासन को लाखों रुपयों का राजस्व नुकसान पहुंचा रहे हैं और खनिज विभाग इस पर चुप्पी साधे हुए है, जो समझ से परे है।
माफियाओं और ठेकेदारों की मिलीभगत
खान ने यह भी कहा कि भोपालपटनम में रेत माफिया और ठेकेदारों की मिलीभगत से अवैध रेत का व्यवसाय धड़ल्ले से चल रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस अवैध व्यवसाय पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत भंडारण पर अफजल खान की आपत्ति ने एक गंभीर मुद्दे को उजागर किया है। इस पर त्वरित और सख्त कार्यवाही की जरूरत है ताकि नगर में कानून व्यवस्था बनी रहे और शासन को राजस्व की हानि न हो।