एक दरोगा की हरकत से एक बार फिर से पुलिस महकमा दागदार हो गया है…! जी हां… हम जो बताने जा रहे हैं वह यह है कि इस दरोगा का एक महिला के साथ अश्लील ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसके चलते पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। मामला बिहार के रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र का है जहां कि एक महिला से केस के सिलसिले में बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष केएन यादव के अश्लील व्यवहार का ऑडियो वायरल हुआ है। एसपी के निर्देश पर धरमपुरा ओपी के प्रभारी दारोगा कामेश्वर नारायण यादव को संझौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष केएन यादव के अभद्र व्यवहार के वायरल ऑडियो पर रोहतास एसपी ने संज्ञान लिया है। एसपी के निर्देश पर धरमपुरा ओपी प्रभारी दारोगा कामेश्वर नारायण यादव को संझौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो के आधार पर संझौली पुलिस द्वारा धरमपुरा थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल महिला से फोन पर अभद्र व्यवहार के वायरल ऑडियो के बाद एसपी के निर्देश पर धरमपुरा थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर से पुलिस महकमा सकते में है एवं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।