रायपुर। राजस्व पटवारी संघ ने विगत वर्षों की मांगों/समस्याओं के निराकरण नहीं हो पाने एवं ऑनलाइन भुंइया में हो रही गंभीर समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया है। संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप एवं सचिव शिव कुमार साहू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की प्रांतीय आनलाइन गूगल मीट विगत 2 जुलाई को आहूत की गई थी। जिसमें भुंइया में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
देखे ज्ञापन की कापी






[metaslider id="184930"













