Home » रोटरी के नए अध्यक्ष मोरियाणी और उनकी टीम का शपथ ग्रहण समारोह
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

रोटरी के नए अध्यक्ष मोरियाणी और उनकी टीम का शपथ ग्रहण समारोह

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर के शपथ ग्रहण समारोह में आज क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत ने नए वर्ष के अध्यक्ष नामो चन्द मोरियानी जी को कालर और पिन लगाकर अध्यक्ष का पदभार सौंपा वहीं सचिव जयंत कुमार थोरात ने नए सचिव उत्तम कुमार गर्ग को कार्यभार प्रदान किया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यकाल की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की । जयंत थोरात जी ने मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया ।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर अखिल मिश्र एवं विशेष अतिथि अरविंद जोशी ने मैजिक रोटरी थीम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत द्वारा 57 प्रोजेक्ट का रिकार्ड बनाने पर उनकी भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए बधाई दी । पी डी जी सुभाष साहू द्वारा दो नए सदस्य संजय अग्रवाल और समीर कुमार को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीता लाल ने किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के गणमान्य सदस्यों सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।

Advertisement

Advertisement