विधानसभा के पांचवें दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सदन में प्रदेश के पेंशनधारियों, राशन वितरण, पोषण आहार एवं दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं व उसके लाभार्थियों के संबंद में प्रश्न किया। इस दौरान भावना बोहरा ने मेकाहारा में स्वास्थ्य जांच, उचित ईलाज एवं उपलब्ध उपकरण के संचालन सहित रिक्त पदों पर भर्ती के विषय में ध्यानाकर्षण किया। भावना बोहरा ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय चिकित्सालय डॉ.भीमराव आंबेडकर अस्पताल रायपुर में रोजाना 1500 से भी ज्यादा मरीज ईलाज कराने आते हैं, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत निम्नवर्गीय परिवार से होते हैं। लीवर, किडनी, सर्दी-जुकाम और बुखार की जांच के लिए किए जाने वाले एलएफटी, और आरएफटी, टेस्ट भी यहां नहीं हो पा रहे हैं। इसके साथ ही ऐसे अनेक प्रकार की जांच कई दिनों से बंद हैं जिससे आपात स्थिति में पहुंचने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी हो रही है जिसके लिये मरीजों को निजी लैब जाना पड़ रहा है और उनसे मनमानी फीस वसूली की जा रही। कई मरीजों का टेस्ट सही समय में नही होने के कारण उनका ईलाज भी शुरू नहीं हो पा रहा है इसके साथ-साथ एमआरआई एवं सोनोग्राफी कराने के लिये मरीजों को दो माह तक वेटिंग दिया जा रहा हैं। वही कैंसर डिटेक्टर पैट स्कैन मशीन व गामा मशीन खरीदे लगभग 6 वर्ष हो चुका है, किन्तु आज तक उसका सञ्चालन नहीं हो रहा है। यहां तक की मृत्यु हो जाने पर परिजनों को मृत्यु प्रमाण-पत्र लेने के लिये भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतः उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए मरीजों व उनके परिवारजनों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए व्यापत समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। भावना बोहरा ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित पेंशन योजना के बारे में प्रश्न करते हुए कहा कि प्रदेश में विभाग द्वारा पेंशन की कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही हैं? हितग्राहियों को इन पेंशन योजनांतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है? पंडरिया विधानसभा में पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कितने पेंशन हितग्राही है? इन हितग्राहियों को किस अवधि तक की पेंशन का भुगतान कर दिए गया है? वह लंबित पेंशन भुगतान कब तक किया जावेगा? विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत प्रति माह केन्द्रांस व राज्यंस मिलाकर 500 रुपए, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत प्रति माह केन्द्रांस व राज्यंस मिलाकर 650 रुपए, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना योजना के तहत प्रति माह केन्द्रांस व राज्यंस मिलाकर 500 रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए, सुखद सहारा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए एवं मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पेंशन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 500 रुपए की पेंशन लाभार्थियों को दी जाती है जो जून 2024 तक दी जा चुकी है। जिसमें पंडरिया विधानसभा 45,379 लोग इन विभिन्न पेंशन योजना से लाभान्वित हुए है। कबीरधाम जिले में महिला स्वसहयता समूह द्वारा आंगनबाड़ी में पोषण आहार प्रदाय के संबंध में प्रश् करते हुए भावना बोहरा ने पूछा की कबीरधाम जिले में पिछले वित्त वर्ष व इस वर्ष में दिनांक 30 जून, 2024 तक कितने महिला स्व-सहायता समूह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र हेतु पोषण आहार प्रदाय किया गया? समूह के चयन हेतु चयन का आधार क्या है? जिसका जवाब देते हुए विभागीय मंत्री ने बताया कि रेडी टू ईट का प्रदाय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड रायपुर (राज्य शासन के उपक्रम) द्वारा किया जा रहा है। कबीरधाम जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 840 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिनांक 30 जून, 2024 तक 867 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्म भोजन (पोषण आहार) का प्रदाय किया गया। गर्म भोजन के प्रदाय हेतु महिला स्व सहायता समूहों का चयन परियोजना स्तर पर स्थानीय परिस्थितियों एवं समूहों की सहमति अनुसार किया जाता है। गर्म भोजन के प्रदाय हेतु समूहों के चयन के लिए विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। दिव्यांगजनों को प्रोत्साहन एवं उनके हित के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में भावना बोहरा ने प्रश्न कर पूछा की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शारीरिक दिव्यांग एवं मानसिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौन-कौन सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं व क्या कोई नई योजना बनाई जा रही है? क्या दिव्यांगों की उक्त कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु गरीबी रेखा के नीचे की सूची में बीपीएल कार्डधारी होना अनिवार्य है ? (ग) क्या गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले एपीएल कार्डधारी में रहने वाले या सामान्य वर्ग के मानसिक दिव्यांग या शारीरिक दिव्यांग व्यक्ति तक शासन की इन योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु सहायता केन्द्र या विशेष व्यवस्था की गई है? विभागीय मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा शारीरिक दिव्यांग एवं मानसिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, सामर्थ्य विकास योजना, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, निःशक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निःशक्तजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, निःशक्तजन छात्रगृह योजना, शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाय योजना, उत्थान सब्सिडी योजना, कुष्ठ कल्याण योजना, तीरथ बरत योजना, घरौंदा योजना, हॉफ-वे-होम, अपराजिता, मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय योजना संचालित की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना को छोड़कर किसी भी योजना में गरीबी रेखा के नीचे की सूची में नाम होना अनिवार्य नहीं है। विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की सहायता के लिए हेल्पलाईन 155326 एवं टोल फ्री नम्बर 1800-233-8989 संचालित है तथा विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों के लिए संस्थागत संरक्षण हेतु आवासीय देखरेख केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने राशन कार्ड के संबंध में प्रश्न किया कि वर्ष 2023 एवं वर्ष 2024 में दिनांक 30 जून, 2024 तक बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारियों को छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कबीरधाम जिले में वितरित अन्न की जानकारी प्रत्येक माह अनुसार एवं केंद्र व राज्य द्वारा वितरित जानकारी देने के साथ ही उक्त अवधि में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बीपीएल व एपीएल कार्ड धारकों को किसी भी योजना के अंतर्गत अतिरिक्त आबंटन दिया गया था? के संबंध में प्रश्न किया । विभागीय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम/प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत तहत कबीरधाम जिले में जनवरी 2023 से जून 2024 तक 68,856.6 टन चांवल का वितरण हितग्राहियों को किया गया है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अद्धिनियम के तहत अन्त्योदय तथा प्राथमिक राशनकार्डधारियों को 72267.87 टन और सामान्य (एपीएल) राशनकार्डधारियों को 5825.111 टन चांवल का वितरण किया गया है।
विधायक भावना ने सदन में पेंशन, पोषण आहार समेत कई विषयों पर उठाया प्रश्न
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













