Home » पति-पत्नी के बीच झगड़े को सुलझाना किरायेदार को पड़ा भारी… मकान मालिक ने चाकू मारकर की हत्या…
देश महाराष्ट्र

पति-पत्नी के बीच झगड़े को सुलझाना किरायेदार को पड़ा भारी… मकान मालिक ने चाकू मारकर की हत्या…

महाराष्ट्र के नागपुर में एक किरायेदार को मकान मालिक और उसकी पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने की कोशिश करना भारी पड़ गया. गुस्साए मकान मालिक ने उस किरायेदार की ही हत्या कर दी. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को नागपुर जिले में अपने किरायेदार को चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पहचान पंकज सोलंकी के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में काम करता था. मृतक पंकज न्यू कैम्पटी इलाके में महेश उके के घर में किराए पर रहता था. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की रात जब वह दफ्तर से अपने किराये के कमरे में पहुंचा तो वहां मकान मालिक उके और उसकी पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी. झगड़े को सुलझाने के लिए सोलंकी ने बीचबचाव किया जिससे गुस्साए मकान मालिक उके ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब घायल होने के बाद सोलंकी को मेयो अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.(aajtak.in)

Cricket Score

Advertisement

error: Content is protected !!