महाराष्ट्र के नागपुर में एक किरायेदार को मकान मालिक और उसकी पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने की कोशिश करना भारी पड़ गया. गुस्साए मकान मालिक ने उस किरायेदार की ही हत्या कर दी. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को नागपुर जिले में अपने किरायेदार को चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पहचान पंकज सोलंकी के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में काम करता था. मृतक पंकज न्यू कैम्पटी इलाके में महेश उके के घर में किराए पर रहता था. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की रात जब वह दफ्तर से अपने किराये के कमरे में पहुंचा तो वहां मकान मालिक उके और उसकी पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक हो रही थी. झगड़े को सुलझाने के लिए सोलंकी ने बीचबचाव किया जिससे गुस्साए मकान मालिक उके ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब घायल होने के बाद सोलंकी को मेयो अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.(aajtak.in)
पति-पत्नी के बीच झगड़े को सुलझाना किरायेदार को पड़ा भारी… मकान मालिक ने चाकू मारकर की हत्या…
July 29, 2024
351 Views
1 Min Read
You may also like
Breaking • दिल्ली • देश • महाराष्ट्र • राज्यों से
BREAKING NEWS जियो की सर्विस हुई ठप… यूजर्स को हो रही परेशानी… नहीं चल रहा इंटरनेट और कॉल
September 17, 2024