आप सभी ने आनंद महिंद्रा का नाम तो सुना ही होगा। आनंद महिंद्रा भारत के जाने-मानें व्यापारी और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं। आनंद महिंद्रा अपने बिजनेस के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो हर कुछ दिनों में ऐसे वीडियो या पोस्ट शेयर करते रहते हैं जो उन्हें काफी पसंद आता है और उन्हें लगता है कि इसे शेयर करने से लोगों में कुछ बदलाव आ सकता है। आज यानी 29 जुलाई की सुबह भी उन्होंने ‘Monday Motivation’ के लिए एक वीडियो को शेयर किया है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सड़क पर जाते समय आपको कई ट्रैफिक पुलिसवाले नजर आते होंगे जो अपने काम को करने के लिए वहां तैनात होते हैं। लेकिन सभी को आप शांत खड़े देखते होंगे। मगर अभी सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको काफी पसंद आएगा। वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रैफिक पुलिसवाला काफी यूनिक तरीके से और डांस करते हुए ट्रैफिक का संचालन कर रहा है। और यही कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘इस पुलिसवाले ने यह साबित कर दिया कि बोरिंग काम जैसी कोई चीज़ नहीं होती। आप जो भी करना चाहें, कर सकते हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- काम आपको खुश और सफल बनाता है। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब का जुनून है यार अपने काम के प्रति। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों को देखकर अच्छा लगता है जो अपने काम का आनंद उठाते हैं।