Home » कॉलेज में हैरान कर देने वाला मामला… क्लास में छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर पोर्न देखने से रोकने पर प्रिंसिपल की पिटाई…
देश राज्यों से

कॉलेज में हैरान कर देने वाला मामला… क्लास में छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर पोर्न देखने से रोकने पर प्रिंसिपल की पिटाई…

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक इंटर कॉलेज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल कुछ छात्र-छात्राएं क्लासरूम में बैठकर मोबाइल पर पोर्न देख रहे थे. इसको लेकर जब प्रिंसिपल ने उन्हें डांटा तो छुट्टी के बाद कुछ छात्रों ने रास्ते में उन्हें घेर कर उनकी पिटाई कर दी और पैसे भी छीन लिए. यह घटना देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र के महंथ त्रिवेणी पर्वत इंटर कॉलेज की है. कॉलेज में सातवीं पीरियड के दौरान क्लास में कुछ छात्र एक कमरे में छात्राओं के साथ बैठकर मोबाइल पर पोर्न विडियो देख रहे थे.
इस पर प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं को डांटा और मोबाइल जब्त कर लिया और आठवें पीरियड में दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर मोबाइल वापस लौटा दिया. लेकिन जब क्लास खत्म हुई और प्रिंसिपल बाइक से वापस घर लौट रहे थे तो एक छात्र अपने कुछ दोस्तों संग उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट की.
इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने ये भी आरोप लगाया कि उस छात्र ने तमंचे के बल पर धमकाया और उनके पॉकेट से 2200 रुपये निकाल लिए. इसके बाद शोर मचाने के बाद जब स्थानीय लोग दौड़े तो आरोपी लड़के मौके से भाग निकले.
प्रिंसिपल ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में प्रिंसिपल शशि शेखर ने थाने में शिकायत देकर आरोपी छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में बघौचघाट के थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, तहरीर मिली है और इसमें जांच की जा रही है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि ये इंटर कॉलेज बिहार की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है. कॉलेज से बिहार के गोपालगंज जिले की दूरी महज एक किलोमीटर है. यही वजह है कि यहां 40 फीसदी छात्र बिहार से पढ़ने आते हैं और कॉलेज में कुल 2800 छात्र छात्राएं हैं.
यहां के प्रिंसिपल डॉक्टर शशि शेखर मिश्रा की पोस्टिंग यहां आयोग के जरिए हुई है और वो देवरिया के ही जिगना मिश्रा गांव के रहने वाले है. वो कभी कार से तो कभी बाइक से स्कूल आते-जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह 27 जुलाई को हुई है.

Advertisement

Advertisement