Home » छत्तीसगढ़ संचालानायीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ महंगाई भत्ता व एरियर सहित चार सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन करेगा
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

छत्तीसगढ़ संचालानायीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ महंगाई भत्ता व एरियर सहित चार सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन करेगा

छत्तीसगढ़ संचालानायीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर महंगाई भत्ता व एरियर सहित अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन करेगा। अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बताया प्रथम चरण में 6 अगस्त को अगस्त क्रांति के रूप में इंद्रावती भवन से महानदी भवन तक दोपहर 2.00 बजे से मशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। द्वितीय चरण में 20 से 30 अगस्त तक ज्ञापन, तृतीय चरण में 11 सितम्बर को जिला./ब्लॉक/ तहसील/ में मशाल रैली 27 सितम्बर को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।। संचालनालायीन पदाधिकारी ने बताया कि भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि कर 50% वृद्धि करने, प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 19 से दे तिथि तक महंगाई भत्ते की एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में जमा किए जाने, प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समय मान वेतनमान केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता प्रदेश की शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदी करण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने का मुद्दा भी शामिल किया गया है साथ ही मंत्रालय के समान संचालनालय के कर्मचारियों को संचालनालाईन भत्ता, मंत्रालय प्रवेश हेतु आईडी कार्ड संबंधी मुद्दे शामिल किए गए हैं बैठक में संतोष वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष संजीत शर्मा महासचिव सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, जगदीप बजाज अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, चंद्रशेखर साहू उपकोषाध्यक्ष किशोर पटेल लोकेश वर्मा सोनाली तिडके महेंद्र साहू अभिषेक तिवारी, योगेश निषाद जय मंगल पटेल संतोष सोनी उपस्थित रहे ।

Advertisement

Advertisement