Home » प्रेम प्रसंग: एक ऐसी घटना जिसे जानकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटें…
Breaking क्रांइम देश

प्रेम प्रसंग: एक ऐसी घटना जिसे जानकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटें…

एक प्रेम प्रसंग के चलते चार लोगों की जान चली गई, वो भी बड़ा भयानक तरीके से। हुआ यूं कि पहले प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा, जिसके बाद हत्या की खबर लगते ही गांव वालों ने महिला और उसके 2 साथियों को पीट-पीट कर मार डाला। घटना गुमला जिले के रायडी थाना क्षेत्र के डेरागडीह गांव की है। गुमला के पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन ने बताया कि यह वारदात सोमवार की रात हुई आज सुबह सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि नीलम कुजूर (40) नामक महिला का संदीप डुंगडुंग नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था। नीलम ने अपने पति की हत्या के लिए सोमवार की रात संदीप समेत दो युवकों को घर पर बुलाया था।

एसपी ने बताया कि सोमवार की देर रात तक खाना-पीना करने के बाद दोनों युवकों ने नीलम के पति मरियानुस कुजूर की गला दबाकर हत्या कर दी। जनार्दन ने बताया कि इस दौरान नीलम के बच्चों का रोना-चीखना सुनकर मरियानुस का छोटा भाई घटनास्थल पर पहुंचा हत्यारों की सूचना गांव वालों को दी। उन्होंने कहा कि मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हत्यारों को घेर लिया जिससे घबराकर दोनों हत्यारे गौशाला में छुप गए। एसपी के मुताबिक ग्रामीणों ने रात में ही दोनों हत्यारों को खोज कर गौशाला से निकाल लिया उन्हें लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। उन्होंने बताया कि गुस्साए ग्रामीणों ने मरियानुस कुजूर की हत्या करवाने वाली उसकी पत्नी नीलम कुजुर को भी घेर कर उसकी लाठी डंडों से जमकर पिटाई की जिससे उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। जनार्दन ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर महिला ने स्वयं सिमडेगा जिले के केरसई थाना अंतर्गत नन्हारा गांव से दो युवकों को घर में बुलाया था। मृतकों की पहचान संदीप डुंगडुंग प्रकाश कुल्लू के रूप में की गई है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement