Home » 1 दिन की छुट्टी में 5 दिन के मजे लूट सकते हैं… सिर्फ अगस्त में मिल रहा है ये मौका…
देश

1 दिन की छुट्टी में 5 दिन के मजे लूट सकते हैं… सिर्फ अगस्त में मिल रहा है ये मौका…

अगस्त के महीने में इस बार इतना बड़ा लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है कि आप विदेश यात्रा का भी प्लान कर सकते हैं। जी हां सिर्फ 1 दिन की छुट्टी में आप पूरे 5 दिन के मजे लूट सकते हैं। अगर आपको कहीं घूमने जाना है तो अभी से प्लान कर लें। 15 अगस्त की छुट्टी के साथ वीकेंड की शुरूआत होगी जो रक्षाबंधन पर जाकर खत्म होगा। आप चाहें तो घर जाकर अपनी बहन से साथ राखी का त्योहर भी मना सकते हैं। जानिए कैसे आप 5 दिन की इन छुट्टियों का प्लान कर सकते हैं।
अगस्त में पड़ रहा है लॉन्ग वीकेंड
अगस्त में पड़ने वाला ये लॉन्ग वीकेंड 15 अगस्त की छुट्टी के साथ शुरू होगा। 15 अगस्त को गुरुवार की छुट्टी है। इसके बाद आपको शुक्रवार यानि 16 अगस्त की एक दिन की छुट्टी लेनी होगी। फिर शनिवार और रविवार यानि 17 अगस्त और 18 अगस्त की छुट्टी है। इसके बाद 19 अगस्त दिन सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी है। यानि सिर्फ 1 दिन की छुट्टी लेने के बाद आपको पूरे 5 दिन इंजॉय करने के लिए मिल जाएंगे।
1 दिन की छुट्टी में 5 दिन के मजे, बना लें घूमने के प्लान
5 दिन के लॉन्ग वीकेंड में आप दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, फुकेट, या श्रीलंका जैसे नजदीकी देशों की यात्रा भी कर सकते हैं। अगर आपको सिर्फ रिलेक्स करना है तो आप मुंबई के नजदीर महाबलेश्व और पंचगनी घूमने का प्लान कर सकते हैं। बारिश में यहां का नज़ारा शानदार होता है। आप चाहें तो नॉर्थ ईस्ट के हिल स्टेशन घूमकर आ सकते हैं।
मानसून में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस
मानसून में घूमने के लिए ऊटी, वायनाड़, दार्जलिंग, कुर्ग, शिलॉंग, मुन्नार, रानीखेत, माउंट आबू, जोग फॉल्स, पचमणी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ बारिश के दिनों में थोड़े खतरनाक हो जाते हैं। यहां लैंड स्लाइड का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए जो भी प्लान करें सोच समझकर करें।

Advertisement

Advertisement