छत्तीसगढ़ में मंगलवार की शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायाणपुर, कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, कोरिया शामिल है। इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही भीषण बारिश के दौरान लोगों से घर में ही रहने की अपील मौसम विभाग ने की है। रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 अगस्त को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने एवं गरज़ चमक के साथ वर्षा/बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C और 24°C के आसपास रहने की संभावना है। दरअसल, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सतना, गया, आसनसोल, डायमंड हार्बर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 और 7.6 किमी ऊपर बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीँ अगले 2 दिनों के बाद प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने व अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मालूम हो कि पिछले 20 दिनों से रूक-रूककर वर्षा हो रही है। बारिश की वजह से कई जिलों की नदियां, नाले, बांध और तालाब उफान पर है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
[metaslider id="184930"
Previous Articleछत्तीसगढ़ में बनेगा देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













