Home » मॉल घूमने गई महिला से कर्मचारियों ने ही की छेड़छाड़… विरोध करने पर पति को पीटा…
दिल्ली देश

मॉल घूमने गई महिला से कर्मचारियों ने ही की छेड़छाड़… विरोध करने पर पति को पीटा…

ग्रेटर नोएडा के एक मॉल में अपने पति के साथ घूमने गई महिला से छेड़छाड़ हुई. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीट दिया. इस वारदात को मॉल के ही कर्मचारियों ने अंजाम दिया है. पीड़ित दंपति ने इसकी शिकायत बिसरख पुलिस थाने में की है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में शनिवार देर शाम मेंटेनेंस कर्मचारियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. जब महिला के पति ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने उसके साथ ही मारपीट की. इस मामले की शिकायत बिसरख पुलिस से की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला किसी बैंक में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत है.
पीड़ित दंपति ग्रेनो वेस्ट में राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहते हैं. महिला बैंक में एचआर मैनेजर है. पीड़ित पति ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपनी पत्नी के साथ गौर सिटी के पास गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में घूमने गए थे. जब वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तभी मॉल के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के दो कर्मचारियों ने उनकी पत्नी को देखकर गलत कमेंट किया. इसका विरोध करने पर कर्मचारियों ने महिला के पति के साथ मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते मॉल के मैनेजर और मेंटेनेंस विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी पीड़ित के साथ मारपीट की. इस दौरान पीड़ित दंपति मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां मौजूद किसी भी शख्स ने उनकी मदद नहीं की.
15-20 लोगों ने की पीड़ित संग मारपीट
पीड़ित ने बताया कि मॉल से निकलते समय तक मैनेजर समेत 15 से 20 लोगों ने उनके साथ लगातार मारपीट की. मॉल से बाहर निकलकर उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया. करीब 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले की शिकायत बिसरख पुलिस थाने में की गई है.
DCP सेंट्रल नोएडा ने क्या बताया?
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा ब्लू सफायर मॉल में दंपति के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है वहीं पीड़ित पक्ष को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस मॉल के सीसीटीवी व अन्य जानकारियां जुटा रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा और मामले में कार्रवाई की जाएगी.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement