आप कल्पना कीजिए कि आप मस्ती में अपने गांव की सड़कों पर टहल रहे हैं और अचानक आपको जंगल का कोई विशालकाय जानवर उसी सड़क पर नजर आ जाए, तो आपकी क्या हालत होगी। ऐसा ही कुछ लोगों के साथ हुआ जब उन्होंने एक मगरमच्छ को अपने गांव में सड़कों पर घूमते हुए देखा। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ गली की सड़कों पर घूमता हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मगरमच्छ जो शायद रास्ता भटककर गांव में घुस गया है, वो गलियों में घूम रहा है। वहीं कई सारे लोग उसे देखने के लिए वहां जमा हो गए हैं मगर डर के कारण लोगों ने दूरी बनाई हुई है। वहीं एक कुत्ता उस मगरमच्छ पर भौंकता हुआ नजर आता है। मगरमच्छ आगे की तरफ जाता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच एक शख्स जो मगरमच्छ के पीछे चल रहा था वो अचानक मगरमच्छ को लात मार देता है। ऐसा करना उसके लिए खतरनाक हो सकता था लेकिन मगरमच्छ ने उसे नुकसान नहीं पहुंचाया।
यहां देखें वायरल वीडियो
कहां का है यह मामला?
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर @Rajmajiofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि यह वीडियो 7 अगस्त 2024 का बिजनौर के नांगल सोती गांव का है। अकाउंट यूजर ने आगे लिखा, ‘मगरमच्छ गांव की सड़कों पर रेंगता हुआ दिखाई दिया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। वन विभाग को सूचना दी गई और मगरमच्छ को बचाने के लिए एक टीम पहुंची। मगरमच्छ को वन विभाग ने पकड़ लिया और अपने साथ ले गया।'(indiatv.in)