सोशल मीडिया पर अधिकतर ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर करते हैं। मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं जिन्हें देखने के बाद मन में एक डर जैसा बैठ जाता है। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। उस वीडियो को देखने के बाद आप भविष्य के लिए निश्चित तौर पर सावधान हो जाएंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में क्या नजर आ रहा है और वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने क्या कुछ कहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप जरा कल्पना कीजिए कि आपकों कहीं बाहर जाना है। उससे पहले आप पूरी तरह से तैयार हो गए हैं और अब आप जूते पहनने के लिए जा रहे हैं। आप जैसे ही जूते पहनने की कोशिश करते हैं, तभी उसमें में से एक खतरनाक सांप अपने फन को फुफकारते हुए बाहर निकल जाए, तो आपकी हालत कैसी होगी। अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जूते के अंदर सांप जाकर बैठा हुआ है। राहत की बात यह है कि शख्स को इसकी जानकारी है और सावधानीपूर्वक जूते को हिलाता है। जूता हिलाते ही सांप फुफकारते हुए बाहर निकलता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @lohar_nk नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नया डर आ गया।’ इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई मैं नहीं पहना रहा। दूसरे यूजर ने लिखा- बच के यारों। वहीं एक यूजर ने लिखा- डरा दिया। यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, मगर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (indiatv.in)