बस्ती. उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में एक प्राइवेट अस्पताल का शर्मसार कर देने वाला कारनामा सामने आया है. अस्पताल में एक वार्डबॉय ने निर्वस्त्र कर महिला मरीज का इलाज किया. वीडियो वायरल होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में हड़कंप मच गया.
दरअसल, शहर के प्राइवेट अस्पताल ‘बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल’ का बड़ा कारनामा उजागर हुआ है. अस्पताल में वार्डबॉय विक्की ने एक महिला मरीज को इलाज के नाम न सिर्फ उसे निर्वस्त्र किया, बल्कि उसका वीडियो भी वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में आरोपी वार्डबॉय महिला को नग्न करके उसकी ड्रेसिंग कर रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद महिला का ऑपरेशन करने वाले वार्डबॉय ने बताया कि वह बस्ती केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्य कर रहा था, जहां पर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर संजय कुमार के कहने पर महिला की मरहम पट्टी की. लेकिन काम करने के दौरान ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया.
बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद प्राइवेट अस्पताल में हड़कंप मच गया है. कोई भी इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे ही चल रही है.
इस मामले में बस्ती के मुख्य चिकित्साधिकारी रामशंकर दुबे ने बताया, ”इस पूरे मामले पर मैंने जांच टीम गठित कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वायरल वीडियो पुराना है. लेकिन यह कार्य बेहद ही घृणित है. इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”(aajtak.in)