78वें स्वतंत्रता दिवस पर एक्टिव किड्स एकेडमी स्कूल रावतपुरा कालोनी मठपुरैना रायपुर के पी पी 1 बच्चें में आकषर्क वेशभूषा में बच्चे नजर आए।इस मोंके पर देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।स्कूल के प्रिंसिपल ललिता साहू ने बताया कि देश 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।इस अवसर पर स्कूल में आजादी के इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।इस अवसर पर स्कूल के क्लास टीचर सविता सिंह सहित अन्य टीचर और स्टाफ भी उपस्थित रहें।
[metaslider id="184930"













