Home » रूस में भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी… 8 किलोमीटर ऊपर तक फैली राख…
विदेश

रूस में भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी… 8 किलोमीटर ऊपर तक फैली राख…

रूस में 7 रिक्टर स्केल तीव्रता के भूकंप से शेवेलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया है। ज्वालामुखी विस्फोट के चलते ज्वालामुखी से बड़ी मात्रा में राख निकली है, जिससे आठ किलोमीटर का पूरा इलाका राख से ढक गया है। ज्वालामुखी से बड़ी मात्रा में लावा भी निकला है। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। शेवेलुच ज्वालामुखी रूस के तटीय शहर पेत्रोपावलोव्सक-कामचेत्सकी से 280 मील दूर स्थित है। इस शहर की कुल जनसंख्या करीब 1,81,000 है। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र पेत्रोपावलोव्सक-कामचेत्सकी शहर से 55 मील दूर और 30 मील की गहराई में स्थित था। भूकंप के चलते किसी बड़े नुकसान की अभी तक खबर नहीं है। हालांकि कई इमारतों को नुकसान हुआ है। भूकंप के चलते अमेरिका के सुनामी चेतावनी सिस्टम ने रूस के तट के करीब सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की है।

Advertisement

Advertisement